त्यौहार

त्यौहार

बिन सावन बरसात नहीं होती,
सूरज डूबे बिन रात नहीं होती,
अब ऐसी आदत हो गई है की,
आपको विश किये बिन किसी,
त्यौहार की शुरुवात नहीं होती |

खुशियाली

खुशियाली

हो आपके जीवन में,
खुशियाली कभी भी,
न रहे कोई दुख देने,
वाली पहेली सदा,
खुश रहें आप और,
आपकी Family,
Happy Makar,
Sankranti |

मकर संक्रांत

मकर संक्रांत

ये साल की मकर संक्रांत,
आपके लिए तिल-गुल जैसी मीठी,
और पतंग जैसी ऊँची,
उड़ान लाये हैप्पी संक्रांति |

कामयाबी

कामयाबी

इस वर्ष की मकर संक्रांति,
आपके लिए हो तिल लड्डू जैसी मीठी,
मिले कामयाबी पतंग जैसी ऊंची,
इसी कामना के साथ हैपी मकर संक्राति |

ज़िंदगी

ज़िंदगी

खुले आसमां में जमीं से बात ना करो,
जी लो ज़िंदगी खुशी का आस न करो,
हर त्योहार में कम से कम हमे न भूला करो,
फोन से ना सही मैसेज से ही,
संक्राति विश किया करो |

मिठास

मिठास

उड़ी वो पतंग और खिल गया दिल,
गुड़ की मिठास में देखो मिल गया तिल,
चलो आज उमंग-उल्लास में खो जाएं हम लोग,
सजाएं थाली और लगाएं अपने भगवान को भोग,
हैप्पी मकर संक्रांति |

संक्रांति

संक्रांति

बंदे हैं हम देश के हम,
पर किसका ज़ोर,
मकर संक्रांति में उड़े,
पतंगें चारों ओर,
अपना मांझा खुद,
सूतने आज हम,
चले छत की ओर,
हैप्पी मकर सक्रांति |

उज्जवल

उज्जवल

मकर संक्रांति के दिन,
आपके जीवन में, 
अंधेरा छंट जाए और,
ज्ञान और प्रकाश से, 
आपका जीवन,
उज्जवल हो जाए |

मिठास

मिठास

मुंगफली की खुशबू और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको,
ये त्योहार |

मुबारक

मुबारक

मंदिर की घंटी आरती की थाल,
नदी के किनारे सुरज की लाल,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
मुबारक हो आपको पतंगों का त्योहार |

महकती खुशबू

महकती खुशबू

बासमती चावल हों और उड़द की दाल
घी की महकती खुशबू हो और आम का अचार
दहीबड़े की सुगंध के साथ हो अपनों का प्यार
मुबारक हो आप सभी को खिचड़ी का ये भीना त्योहार...

सूर्य की रोशन

सूर्य की रोशन

सजने लगी है आरती की थाली...
मंदिर में बजने लगी हैं घंटियां
और सजने लगी हैं आरती की थाली
सूर्य की रोशन किरणों के साथ
अब तो सुनाई देती है एक ही बोली।
मकर संक्रांति की शुभकामनाएं...

 संक्रांति

संक्रांति

इस संक्रांति में हमें,
काम, क्रोध, लोभ, मोह एवं अहंकार जैसे
पतंगों को भी काटने चाहिए…

काबिलियत

काबिलियत

कागज अपनी किस्मत से उड़ती है,
और
पतंग अपनी काबिलियत से…
इसलिए
किसमत साथ दे या ना दे…
पर काबिलियत हमेशा साथ देती…
काबिल बनो… कामयाबी झक मारके पीछे दौड़ेगी…

 मिठी जुबान

मिठी जुबान

मिठी बोली, मिठी जुबान,
इस त्योंहार का यही है पैगाम…
Take Sweet, Talk Sweet; Be Sweet…

सुनहरे फूल

सुनहरे फूल

'पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी ना हो कांटों का सामना,
जिंदगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना'

 मिठे गुड़

मिठे गुड़

मिठे मिठे गुड़ में मिल गया TiL,
उड़ी पतंग और खिल गया DiL…
चलो उड़ाये पतंग सबलोग Mil…

 पतंग

पतंग

'तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग-संग,
उड़ाये पतंग !'

तील

तील

'तील हम है,
और गुड़ हो आप,
मिठाई हम है,
और मिठास हो आप,
इस साल के पहले त्योंहार से
हो रही आज शुरुआत…
आपको हमारी ओर से'